बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया। इस हार के बावजूद भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। 340 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 155 रन पर सिमट गई।
विवादित आउट करार दिये जाने से पहले भारत की ओर से एकमात्र खिलाडी यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 84 रन बनाए। कमिंस को श्रेष्ठ बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया है। उन्होंने 49 रन बनाए और पहली पारी में तीन विकेट लिये।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम आज सुबह दूसरी पारी में नौ विकेट पर 234 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया अब पांच मैचों की श्रृंखला में दो-एक की बढ़त बना चुका है।