insamachar

आज की ताजा खबर

Badminton Asia Mixed Team Championship 2025 to begin today in Chin-tao, China
खेल

बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2025 आज से चीन के चिन-ताओ में शुरू होगी

बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2025 आज से चीन के चिन-ताओ में शुरू होगी। लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती का नेतृत्‍व करेंगे। लक्ष्‍य सेन, एचएस प्रणय के साथ पुरुष सिंगल्‍स में भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे, जबकि मालविका बंसोड़ महिला सिंगल्‍स में चुनौती पेश करेंगी।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोडी पुरुष डबल्‍स में खेलेगी। महिला डबल्‍स में तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद, ओलंपियन अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो के साथ भारत का प्रतिनि‍धित्‍व करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *