insamachar

आज की ताजा खबर

Bangladesh Supreme Court stays High Court order granting bail to former ISKCON saint Chinmoy Krishna Das
अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश के सर्वोच्च न्यायालय ने इस्कॉन के पूर्व संत चिन्मय कृष्ण दास को जमानत देने के उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाई

बांग्लादेश में सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने राजद्रोह मामले में बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्‍ता और इस्‍कॉन के पूर्व पुजारी चिन्मय कृष्‍ण दास ब्रम्‍हचारी को जमानत देने के उच्‍च न्‍यायालय के फैसले पर रोक लगा दी है। न्‍यायमूर्ति मोहम्‍मद रियाजुल हक ने सरकार की अपील पर सुनवाई के लिये रविवार की तिथि तय की है। इससे पहले कल दोपहर उच्‍च न्‍यायालय ने राजद्रोह मामले में चिन्मय दास को जमानत मंजूर की थी। इस आदेश के तुरंत बाद सर्वोच्‍च न्‍यायालय की अपील पीठ में याचिका दायर की गई। सुनवाई के दौरान चिन्मय दास के वकील अदालत में उपस्थित नहीं थे। चिन्मय दास को पिछले वर्ष 25 नवंबर को ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *