एशिया कप क्रिकेट में आज ग्रुप-बी में बांग्लादेश का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। यह मैच अबूधाबी में भारतीय समय अनुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में कल दुबई में ग्रुप-बी मैच में श्रीलंका ने हांगकांग को चार विकेट से हराया। एक सौ 50 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने 19वें ओवर में छह विकेट पर एक सौ 53 रन बनाए। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 48 गेंद में 68 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एक अन्य मुकाबले में अबूधाबी में कल ग्रुप-ए मैच में मेजबान संयुक्त अरब अमारात ने ओमान पर 42 रन से जीत दर्ज की। उसने 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम 19वें ओवर में 130 रन पर समिट गई।