बीसीसीआई ने आईपीएल क्रिकेट 2026 की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी है। निलामी के लिए पंजीकृत एक हजार तीन सौ नब्बे में से तीन सौ पचास खिलाडियों को छांटा गया है। इनमें दो सौ चालीस भारतीय और एक सौ दस विदेशी खिलाडी शामिल हैं। इस सूची में ऐसे 224 भारतीय खिलाडी और 14 विदेश खिलाडी भी है जिन्होंने अभी कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। नीलामी की प्रक्रिया 16 दिसंबर को आबू धाबी में होगी। 31 विदेशी खिलाडियो सहित 77 खिलाडियो की भी नीलामी हो सकती है। अभी तक टीमों ने 173 खिलाडियों को अपनी टीम में बरकरार रखा है।





