insamachar

आज की ताजा खबर

Beating Retreat
भारत

नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह सम्पन्न हुई

नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह चल रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं।

समारोह में सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड ने कुल 30 प्रस्तुतियां दीं। इसकी शुरुआत ‘कदम कदम बढ़ाए जा‘ धुन के साथ हुई, जिसके बाद पाइप्स और ड्रम बैंड द्वारा अमर भारती, इंद्रधनुष, जय जन्म भूमि और वीर सियाचिन जैसी मनमोहक धुनें प्रस्तुत की गईं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बैंड ने ‘विजय भारत‘, ‘राजस्थान ट्रूप्स‘, ‘ऐ वतन तेरे लिए‘ और ‘भारत के जवान‘ की धुन बजाई। भारतीय वायु सेना के बैंड ने गैलेक्सी राइडर‘, ‘स्ट्राइड‘, ‘रूबरू‘ और ‘मिलेनियम फ्लाइट फैंटेसी‘ की धुनें प्रस्तुत की। भारतीय नौसेना के बैंड ने ‘राष्ट्रीय प्रथम‘, ‘निष्क निष्पाद‘, ‘आत्मनिर्भर भारत‘, ‘स्प्रेड द लाइट ऑफ फ्रीडम‘, ‘रिदम ऑफ द रीफ‘ और ‘जय भारती‘ की धुनें बजाईं। भारतीय सेना के बैंड ने ‘वीर सपूत‘, ‘ताकत वतन‘, ‘मेरा युवा भारत‘, ‘ध्रुव‘ और ‘फौलाद का जिगर‘ बजाया। बिगुलर्स ने ‘सारे जहां से अच्छा‘ की लोकप्रिय धुन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *