insamachar

आज की ताजा खबर

Before the assembly elections, the Bihar government announced to give 125 units of free electricity to the consumers of the state
भारत

बिहार सरकार की विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के उपभोक्‍ताओं को सवा सौ यूनिट मुफ़्त बिजली देने की घोषणा

बिहार सरकार ने राज्‍य में सभी उपभोक्‍ताओं को अगले महीने की पहली तारीख से सवा सौ यूनिट मुफ़्त बिजली देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस निर्णय की घोषणा करते हुए बताया कि इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा।

उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुविधा प्रदान करने के लिए अगले 3 वर्षों में घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से उनकी छतों पर या आस-पास के सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का भी निर्णय लिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत, राज्य सरकार अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च वहन करेगी और उचित सहायता प्रदान करेगी। अन्‍य उपभोक्‍ताओं के मामले में राज्‍य सरकार सौर ऊर्जा संयंत्रों को वित्‍तीय सहायता प्रदान करेगी। उन्‍होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में बिहार में दस हजार मेगावॉट सौर ऊर्जा उपलब्‍ध कराई जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *