insamachar

आज की ताजा खबर

Beijing sharply retaliates against US President Trump's 100% tariff
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रंप के 100% टैरिफ पर बीजिंग ने किया तीखा पलटवार

चीन ने कहा है कि अमेरिका ने उसके सामानों पर सौ फीसदी शुल्क लगाने का फैसला कर दोहरे रवैए का परिचय दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर चीन के नए प्रतिबंधों के जवाब में, पहली नवंबर से चीन पर शत-प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है। अमेरिका ने राष्ट्रपति षी चिनफिंग के साथ इस महीने के अंत में प्रस्तावित बैठक को रद्द करने की धमकी भी दी है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि दुर्लभ खनिजों के निर्यात को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर उपाय किया जाना एक सामान्य बात है। चीन ने आरोप लगाया है कि अमेरिका सितंबर महीने से ही मनमाने तरीक़े से चीन पर आर्थिक दबाव बना रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *