भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही भाजपा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के सीट बंटवारे में अपने हिस्से आई सभी 101 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए है। पार्टी ने नरकटियागंज से संजय पांडे, चनपटिया से उमाकांत सिंह और चिरैया से लालबाबू प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। बीना देवी कोचाधामन सीट से, सतीश कुमार यादव राघोपुर से और मुरारी पासवान पीरपैंती से चुनाव लड़ेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की तीसरी सूची जारी होने के साथी ही पार्टी ने अपने कोटे की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तीसरी और अंतिम सूची में भाजपा ने कई वर्तमान विधायकों को टिकट से वंचित कर दिया है। पार्टी की वरिष्ठ नेता और पांच बार विधायक रह चुकी भागीरथी देवी को पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर सीट से टिकट नहीं दिया गया है। गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान फिर से उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं लोक गायक विनय बिहारी को फिर से पार्टी ने लौरिया विधानसभा क्षेत्र से मौका दिया है। राष्ट्रीय जनता दल छोड़ कर भाजपा में शामिल मोहनिया की विधायक संगीता कुमारी और भभुआ के विधायक भरत बिंद को उनके मौजूदा निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा टिकट दिए गए हैं। इधर, उपेंद्र कुशवाहा की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने भी अपने कोटे के निर्वाचन क्षेत्रों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता रोहतास विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी।




