भारती एयरटेल ने संशोधित मोबाइल टैरिफ की घोषणा की। ये कीमतें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्किल सहित सभी सर्कलों पर लागू होती हैं। सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ 3 जुलाई, 2024 से http://airtel.in पर उपलब्ध होंगे।
एयरटेल ने एक बयान में कहा कि विभिन्न योजनाओं की दरों में बढ़ोतरी 10-21 प्रतिशत के बीच है। मोबाइल सेवाओं की दरों में संशोधन तीन जुलाई से प्रभावी होगा। दैनिक डेटा ऐड-ऑन (एक जीबी) की दर में तीन रुपये की वृद्धि होगी और यह 19 रुपये से बढ़कर 22 रुपये हो जाएगा। वहीं 365 दिन की वैधता वाले प्लान में दो जीबी प्रतिदिन की पेशकश वाले प्लान में 600 रुपये तक की वृद्धि होगी और नयी दरें 2,999 रुपये से बढ़कर 3,599 रुपये हो जाएंगी। असीमित ‘वॉयस प्लान’ श्रेणी में दर को 179 रुपये से बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया गया है। कुल 28 दिन की वैधता वाले इस प्लान में 20 रुपये की वृद्धि की गई है। इस प्लान में उपयोगकर्ताओं को दो जीबी का डेटा दिया जाता है।