insamachar

आज की ताजा खबर

More than seven crore eight lakh census forms have been received so far under the special intensive revision campaign in Bihar
चुनाव भारत

बिहार प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर एक हजार दो सौ से कम मतदाता वाला देश का पहला राज्य बना

बिहार देश का पहला राज्‍य बन गया है जहां प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर एक हजार दो सौ से कम मतदाता होंगे। निर्वाचन आयोग ने कल यह घोषणा करते हुए कहा कि इस कदम का उद्देश्‍य लंबी कतारों को कम करना और मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना है।

इसके लिए पूरे राज्‍य में बारह हजार आठ सौ सत्रह नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इससे पहले प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर एक हजार पांच सौ मतदाताओं की सीमा थी, जिसे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण – एसआईआर के अंतर्गत संशोधित करके एक हजार दो सौ किया गया है। इसके साथ ही बिहार में मतदान केंद्रों की कुल संख्‍या अब बढ़कर 90 हजार सात सौ बारह हो गई है।

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बिहार में जारी एसआईआर के दौरान अब तक सात करोड़ सोलह लाख से अधिक गणना प्रपत्र जमा किए जा चुके हैं। आयोग ने बताया है कि पहली अगस्‍त से मतदाता सूची के मसौदे में कोई भी व्‍यक्ति किसी मतदाता का नाम जोड़ने, हटाने या सुधार करने से संबंधित आपत्तियां दर्ज करा सकता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *