insamachar

आज की ताजा खबर

Bihar Health Department has decided to give admission to medical students in MBBS course through Hindi medium
भारत

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल छात्रों को हिंदी माध्यम से MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश देने का निर्णय लिया

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल छात्रों को हिंदी माध्यम से एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा राज्य सरकार के दस और केंद्र सरकार द्वारा संचालित दो संस्थानों सहित बिहार के सभी 21 मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध होगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यह पाठ्यक्रम इस साल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा।

बिहार में एक बड़ा ऐतिहासिक निर्णय युवाओं के भविष्‍य को लेकर हुआ है और इससे जो बिहार के हमारे युवा हैं वो युवा जो हिन्‍दी भाषा बेहतर तरीके से बोलते और समझते हैं वो अब हिन्‍दी भाषा में भी चाहें तो पढाई करके डॉक्‍टर बन सकते हैं और यह इसी सत्र से ये प्रारम्‍भ हो रहा है।

मंगल पांडे ने कहा कि हिंदी माध्‍यम से मेडिकल पढ़ाई की सुविधा देने वाला बिहार मध्य प्रदेश के बाद देश का दूसरा राज्य बन जायेगा। छात्रों को हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का विकल्प होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *