insamachar

आज की ताजा खबर

Amrit Bharat Express
भारत

बिहार को आज तीन अमृत भारत एक्सप्रेस सहित सात नई रेलगाड़ियों की सौगात मिलेगी

बिहार को आज तीन अमृत भारत एक्सप्रेस सहित सात नई रेलगाड़ियों की सौगात मिलेगी। पटना को चार पैसेंजर रेलगाड़ियां भी मिलेंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना जंक्शन से इन रेलगाड़ियों को झंड़ी दिखाएंगे।

रेलमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। दीपावली और छठ पूजा से पहले बिहार के लोगों के लिए यह एक बड़ी सौगात हैं।

आज शुरू होने वाली नई रेलगाड़ियों से बिहार वासियों को किफायती और सुखद रेल यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के चर्लपल्ली , दरभंगा से राजस्थान के मदार और छपरा से आनंद विहार के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाडि़यों का परिचालन शुरू होगा। वहीं पटना से बक्सर, नवादा से पटना, झाझा से दानापुर और पटना से इस्लामपुर के बीच नई पैसेंजर रेलगाडि़यों का परिचालन शुरू होगा। इससे पटना और आस पास के क्षेत्रों के लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *