insamachar

आज की ताजा खबर

Before the Jharkhand assembly elections, the round of allegations and counter-allegations between NDA and India Alliance has intensified
चुनाव भारत

भाजपा और महा विकास अघाड़ी गठबंधन आज मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेंगे

महाराष्‍ट्र में भाजपा और विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन आज अपना घोषणापत्र जारी करेंगे। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेता भी प्रचार में जुटे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह आज आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र या घोषणापत्र का विमोचन करेंगे। भाजपा और उसके सहयोगी दलों के प्रमुख नेता विमोचन के दौरान उपस्थित रहेंगे।

इसके बाद, अमित शाह उत्तर महाराष्ट्र और विदर्भ क्षेत्र के जलगांव, बुलढाणा और अमरावती में महायुति के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर और यवतमाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवींस मुंबई, अमरावती और नागपुर में चुनाव प्रचार करेंगे।

वहीं, विपक्षी महा विकास आघाडी गठबंधन भी आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यह घोषणापत्र जारी करेंगे। इस बीच, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार जालना और अहमदनगर में प्रचार करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *