insamachar

आज की ताजा खबर

BJP Logo
भारत

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी ने चालीस प्रमुख प्रचारकों की घोषणा की

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 40  प्रचारकों की घोषणा की है। इनमें प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं। 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए पहली अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 8 अक्तूबर को होगी।

जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए छह जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में तीन सौ दस उम्‍मीदवारों ने पर्चें दाखिल किए हैं। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने खबर दी है कि कल इस चरण के लिए पर्चे दाखिल करने का अंतिम दिन था। मतदान इस महीने की 25 तारीख को होगा। नामांकन पत्रों की जांच आज की जाएगी। उम्‍मीदवार नौ सितंबर तक नाम वापस ले सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *