insamachar

आज की ताजा खबर

BJP criticised West Bengal government over Kolkata doctor murder case and demanded CBI probe
भारत

कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड को लेकर भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना करते हुए CBI जांच की मांग की

कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड को लेकर भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना करते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राज्य सरकार पर असामाजिक तत्वों को बचाने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाए।

सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्षी दलों की भी निंदा करते हुए कहा कि आईएनडीआई गठबंधन के नेता कोलकाता की घटना पर चुप हैं। उन्‍होंने कन्नौज बलात्कार घटना में समाजवादी पार्टी के एक नेता की कथित संलिप्तता का मुद्दा भी उठाया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *