insamachar

आज की ताजा खबर

BJP leader Amit Shah released the party's manifesto for the Jammu and Kashmir assembly elections
चुनाव भारत

भाजपा नेता अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्‍प-पत्र जारी किया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने अपनी दो दिन की जम्‍मू यात्रा के दौरान जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी संकल्‍प पत्र जारी किया। इसी के साथ पार्टी का चुनाव अभियान आज से शुरू हो गया है। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि भारत की आजादी से लेकर अब तक जम्‍मू-कश्‍मीर हमारे दल के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण रहा है।

उन्‍होंने जोर देकर कहा कि अनुच्‍छेद 370 अब इतिहास बन चुका है और अब इसकी वापसी नहीं होगी। अमित शाह की इस यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी का चुनाव अभियान जोर शोर से शुरू हो गया है और पार्टी नेता महत्‍वपूर्ण बैठकों और जनसभाओं का आयोजन कर रहे है।

आज शाम अमित शाह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे जिसमें जम्‍मू-कश्‍मीर से संबंधित मुद्दों और चुनाव अभियान की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वे कल जम्‍मू के पलोरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

पार्टी की जम्‍मू-कश्‍मीर इकाई के विचार में अमित शाह की इस यात्रा से भाजपा कार्यकर्ताओं में उल्‍लास बढेगा और वे आगामी चुनाव के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *