insamachar

आज की ताजा खबर

BJP leader Nayab Singh took oath as Chief Minister of Haryana for the second consecutive time
भारत मुख्य समाचार

भाजपा नेता नायब सिंह सैनी ने लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

भारतीय जनता पार्टी के नेता नायब सिंह सैनी ने आज पंचकुला के शालीमार ग्राउंड में दूसरी बार हरियाणा के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। हरियाणा के राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय ने उन्‍हें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नायब सिंह सैनी के साथ 13 विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री और राज्‍य मंत्री के रूप में शपथ ली।

प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नायब सिंह सैनी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया: “हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नायब सिंह सैनी जी और उनके साथ मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई। यह टीम सुशासन और अनुभव का एक अद्भुत संगम है, जो यहां के लोगों के सपनों को साकार करने के साथ ही राज्य के विकास को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। मुझे विश्वास है कि डबल इंजन की सरकार गरीबों, किसानों, जवानों, युवाओं और महिलाओं के साथ ही समाज के हर वर्ग की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *