insamachar

आज की ताजा खबर

BJP released the list of 15 candidates for Jammu and Kashmir assembly elections
चुनाव भारत

भाजपा ने जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के लिए 15 प्रत्‍याशियों की सूची जारी की

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 15 प्रत्‍याशियों की संशोधित सूची आज जारी की। पार्टी ने पंपोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, राजपोरा से अर्शिद भट्ट, अनंतनाग से एडवोकेट सैयद वजाहत, किश्तवाड़ से शगुन परिहार और डोडा से गजय सिंह राणा को टिकट दिया है। राकेश ठाकुर रामबन से, सलीम भट्ट बनिहाल से और शक्ति राज परिहार डोडा पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 44 प्रत्‍याशियों की सूची जारी की थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया।

जम्‍मू कश्‍मीर में 18 सितम्‍बर से तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। नब्‍बे सदस्‍यों वाली विधानसभा की मतगणना चार अक्‍तूबर को होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *