insamachar

आज की ताजा खबर

BJP today released the second part of the manifesto for the Delhi Assembly elections
चुनाव भारत

भाजपा ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया

भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जरूरतमंद छात्रों को सरकारी शिक्षण संस्थानों में प्रारंभिक शिक्षा से स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा देगी।

दिल्‍ली के युवाओं के लिए राज्‍य की विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उनको सक्षम बनाने के लिए एकमुश्‍त पंद्रह हजार रूपए की वित्‍तीय सहायता प्रदान करेंगे ताकि वो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अच्‍छी तैयारी कर सकें। हमारे दिल्‍ली के युवा शानदार रिजल्‍ट दे सकें और परीक्षा केंद्र की यात्रा की लागत भी और आवेदन शुल्‍क की दो अटेम्‍पट तक प्रतिपूर्ति हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है, तो अनुसूचित जाति के छात्रों को डॉ. भीमराव आम्बेडकर छात्रवृत्ति योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फऱवरी को और मतगणना 8 फरवरी को होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *