insamachar

आज की ताजा खबर

BJP's Minority Front launches 'Saugat-e-Modi' campaign for needy Muslim families before Eid
भारत

बीजेपी के अल्‍पसंख्‍यक मोर्चे ने ईद से पहले जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों के लिए ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान की शुरूआत की

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने सौगात-ए-मोदी अभियान की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य देशभर में 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद के अवसर पर विशेष किट वितरित करना है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने और आगामी अवसरों जैसे नवरेज़ और भारतीय नववर्ष के दौरान, अल्पसंख्यक मोर्चा सौगात-ए-मोदी अभियान के अंतर्गत जरूरतमंदों तक पहुंचने का प्रयास करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कहते हैं कि हम एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों के पालक हैं और उसको मानते भी हैं। तो हम जब उनकी तरफ से जा रहे हैं, तो हम खाली हाथ नहीं जाएंगे, इसलिए हमने सौगातें मोदी एक किट बनाया है। इसमें त्‍योहारों में खाने-पीने की जो सामान लगते हैं, उसको रखा हुआ है और उसको किट को लेकर हम जाएंगे और उनको जो है ईद की मुबारक बाद देंगे। हम उनको बैसाखी की मुबारक बाद देंगे। हम उनके ईस्‍टर में शामिल होंगे और त्‍योहारों में रंग भरने की कोशिश करेंगे।

जमाल सिद्दीकी ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत 32 हजार अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता देशभर के 32 हजार मस्जिदों के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *