भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी 310 रन से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे।
भारतीय टीम आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरी।