insamachar

आज की ताजा खबर

Brazilian Foreign Minister Mauro Vieira arrived in New Delhi on a four-day visit to India
भारत

ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा चार दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे

ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा चार दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मौरो विएरा की यात्रा से भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रोत्‍साहन मिलेगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर और मौरो विएरा कल भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की 9वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील के पास है, इसलिए दोनों मंत्री भारत की जी-20 अध्यक्षता से प्राप्त प्रमुख नतीजों को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा करेंगे। भारत और ब्राजील के बीच साझा मूल्यों पर आधारित बहुआयामी संबंध हैं। विदेश मंत्री विएरा की यात्रा 2006 में स्थापित सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर उपलब्‍ध कराएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *