ब्राजील का थिएटर प्रोडक्शन ‘पासाडो प्रेजेंटे जेंतुरो’ वर्ष 2026 में अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहली प्रस्तुति पेश करने के लिए तैयार है। यह प्रोडक्शन दो प्रमुख वैश्विक थिएटर समारोहों में ब्राजील का प्रतिनिधित्व करेगा- भारत में आयोजित होने वाला 25वां भारत रंग महोत्सव और रूस में होने वाला 5वां जीआईटीआईएस फेस्ट।
ब्राजीलियाई नाटककार ग्रेस पासो के नाटक ‘मार्चा पारा जेंतुरो’ और एंटोन चेखव के ‘थ्री सिस्टर्स’ से प्रेरित यह नाट्य प्रस्तुति समय, स्मृतियों और सामूहिक अनुभवों पर गहन चिंतन करती है। ‘पासाडो प्रेजेंटे जेंतुरो’ ब्राजील की सांस्कृतिक समृद्धि को अंतरराष्ट्रीय नाट्य परंपराओं के साथ जोड़ते हुए, छात्र रंगमंच की जीवंतता और कलात्मक क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने का उद्देश्य रखती है।
संस्कृति मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित विश्व के सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय नाट्य समारोहों में से एक, भारत रंग महोत्सव के अंतर्गत, इस प्रस्तुति का आयोजन 5 फरवरी, 2026 को बेंगलुरु में और 7 फरवरी, 2026 को नई दिल्ली में किया जाएगा।
इसके साथ ही, पासाडो प्रेजेंटे जेंटुरो अप्रैल 2026 में मॉस्को में होने वाले 5वें जीआईटीआईएस फेस्ट में ब्राजील का प्रतिनिधित्व करेगा। यह कदम इसे वैश्विक थिएटर संस्थानों के साथ इसके बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और सशक्त बनाने में मदद करेगा।
2024 में एक व्यापक राष्ट्रीय दौरे और 2025 में टीयूएसपी थिएटर (टीट्रो दा यूनिवर्सिडाडे डी साओ पाउलो) में एक विशेष सत्र के आयोजन के बाद, इस प्रोडक्शन को पहले से ही ब्राजील में ख्याति प्राप्त हो चुकी है। इसे अपने सामूहिक प्रयास, अभिनव मंचन और क्लासिक तथा आधुनिक ग्रंथों की समकालीन पुनर्कल्पना के लिए खूब सराहा गया है।
आंद्रे हैडामस द्वारा निर्देशित पासाडो प्रेजेंटे जेंटुरो में दस कलाकार शामिल हैं। रचनात्मक टीम में कैमिला एंड्रेड (प्रकाश डिजाइन) और कैसियो गोंडिम (ध्वनि तथा वीडियो डिजाइन) का विशेष योगदान रहा है, जो इस प्रस्तुति की प्रभावशाली नाट्य शैली को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
भारत और रूस में अपने आगामी प्रदर्शनों के साथ, पासाडो प्रेजेंटे जेंटुरो ब्राज़ीलियाई थिएटर के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, जो संवाद, प्रयोग और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की इसकी क्षमता को मजबूती से दर्शाता है।
मुंबई-बारामती चार्टर प्लेन की क्रैश लैंडिंग बारामती में रनवे के पास हुई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री…
भारत के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आमंत्रण पर, कनाडा के…
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम की…
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने नाइट्रो एशिया होल्डिंग्स II प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नेशनल हाइवेज इंफ्रा…
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एलियट एसोसिएट्स, एल.पी., एलियट इंटरनेशनल, एल.पी. तथा द लिवरपूल लिमिटेड पार्टनरशिप…
भारत सरकार के संचार मंत्रालय के डाक विभाग (डीओपी) ने 27 जनवरी 2026 को नई…