insamachar

आज की ताजा खबर

UK Foreign Minister David Lammy arrives in Delhi on a two-day tour
भारत

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर आज भारत पहुंचे

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर आज भारत पहुंच गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने नई दिल्‍ली में उनका स्‍वागत किया। सोशल मीडिया पोस्‍ट में रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच समग्र कूटनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी। 

वे मुख्य रूप से व्यापक कार्यनीतिक साझेदारी सुदृढ़ करने और लंबे समय से बकाया भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते -एफटीए पर बातचीत करेंगे।

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी की सरकार के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय वार्ता होगी।

डेविड लैमी विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। डेविड लैमी के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी बातचीत की संभावना है। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *