insamachar

आज की ताजा खबर

अंतर्राष्ट्रीय भारत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा के लिए दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर आज दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचे। प्रधानमंत्री स्‍टार्मर की यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री स्‍टार्मर और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मुंबई में कल विजन-2035 के विभिन्‍न पहलुओं में भारत-ब्रिटेन व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्‍न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्‍टार्मर मुंबई में छठे ग्‍लोबल फिनटेक फेस्‍ट में शामिल होंगे और मुख्‍य भाषण देंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *