insamachar

आज की ताजा खबर

BSP President Mayawati held a public meeting in Agra today in support of party candidate Pooja Amrohi.
चुनाव भारत

बसपा अध्‍यक्ष मायावती ने आज आगरा में पार्टी उम्‍मीदवार पूजा अमरोही के समर्थन में जनसभा की

बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती ने आज आगरा में पार्टी उम्‍मीदवार पूजा अमरोही के समर्थन में जनसभा की। मायावती ने आरोप लगाया कि देश की जनता बढती मंहगाई और बेरोजगारी के कारण मुश्किलों का सामना कर रही है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों का लघु और मध्‍यम वर्ग के व्‍यापारियों पर बुरा असर पडा है। बसपा प्रमुख ने कहा कि देश की जनता को रोजगार देकर ही गरीबी हटाई जा सकती है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्‍य पिछडा वर्ग के आरक्षण के खिलाफ हैं।

आगरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीसरे चरण में मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। भाजपा ने इस क्षेत्र से मौजूदा सांसद एसपी सिंह बघेल को उम्‍मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने सुरेश चन्‍द कर्दम को टिकट दिया है। इनके अलावा 8 अन्‍य उम्‍मीदवार भी मैदान में हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 17 लाख 57 लाख से अधिक मतदाता हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *