insamachar

आज की ताजा खबर

Newly constituted Delhi Assembly session begins, Vijendra Gupta elected Speaker
भारत

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 से 26 मार्च तक होगा

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 से 26 मार्च तक होगा। सरकार, महीने के अंत में 2025-26 का बजट पेश करेगी। यह जानकारी नई दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी। उन्होंने लोगों को बजट 2025 के लिए अपने सुझाव भेजने के लिए एक फोन नंबर और ई-मेल आईडी भी जारी की। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने बजट के महत्‍वपूर्ण मुद्दे भी लोगों के सामने रखे।

महिलाओं को आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा, प्रदूषण को कम करना, नौकरियां, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था, गरीबों को सस्‍ती पौष्टिक भोजन, वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण, यमुना नदी की सफाई, कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखना जैसे महत्वपूर्ण विषय हमारे संकल्प पत्र में शामिल थे और इसी दिशा में दिल्ली की जनता की प्राथमिकताओं का संज्ञान लेना और उसको लेते हुए बजट की रूपरेखा को तैयार करना इस समय हमारा ध्‍येय है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *