insamachar

आज की ताजा खबर

Cabinet Committee approves procurement of 240 aero-engines for Indian Air Force's SU-30 MKI aircraft
भारत मुख्य समाचार

कैबिनेट समिति ने भारतीय वायु सेना के SU-30 MKI विमानों के लिए 240 एयरो-इंजन की खरीद को मंजूरी दी

केन्‍द्रीय मंत्रीमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति ने भारतीय वायु सेना के एसयू-30 एमकेआई विमानों के लिए 240 एयरो इंजन की खरीद के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्‍ताव को हिन्‍दुस्‍तान एयरोनाटिक्‍स लिमिटेड से सभी करों सहित 26 हजार करोड़ रुपये की लागत भारतीय श्रेणी में क्रय के वर्ग में स्‍वीकृति दी गई है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इन एयरो इंजन को सौंपने का काम एक वर्ष बाद शुरू होगा और इसे आठ वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा। ये इंजन 54 प्रतिशत स्‍वदेशी सामग्री से बने हैं और इनके कुछ प्रमुख घटकों को देश में ही तैयार किया गया है। इनका निर्माण हिन्‍दुस्‍तान एयरोनाटिक्‍स लिमिटेड के कोरापुट प्रभाग में किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *