insamachar

आज की ताजा खबर

Calcutta High Court
भारत

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पूर्व सैनिकों को आज कोलकाता के मैदान इलाके में गांधी प्रतिमा के सामने धरना देने की अनुमति दे दी

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पूर्व सैनिकों को आज कोलकाता के मैदान इलाके में गांधी प्रतिमा के सामने धरना देने की अनुमति दे दी है। हाल ही में, कोलकाता में पूर्वी कमान के सैन्यकर्मियों द्वारा मैदान इलाके से तृणमूल कांग्रेस के एक अ-स्थायी मंच को हटाए जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेना पर कथित रूप से कुछ टिप्पणियाँ की थीं। न्यायालय ने घरना की अनुमति देते हुए कुछ प्रतिबंध भी लगाए है। प्रतिबंधों में यह भी शर्त है कि कोई भी भाजपा नेता इसमें शामिल नहीं हो सकता और कोलकाता पुलिस को प्रदर्शन में भाग लेने वालों के नाम उपलब्ध कराने होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *