कनाडा ने अपराध संहिता के अंतर्गत बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया
कनाडा ने आपराधिक संहिता के अंतर्गत बिश्नोई गिरोह को आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है। इसके अनुसार कनाडा में इस समूह की कोई भी संपत्ति ज़ब्त की जा सकती है। कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने कहा कि बिश्नोई गिरोह ने विशिष्ट समुदायों को आतंक, हिंसा और धमकी के लिए निशाना बनाया है।





