insamachar

आज की ताजा खबर

CAPFs and state police forces conducted massive search and cordon operations in Manipur and recovered arms and ammunition.
Defence News भारत

मणिपुर में CAPF और राज्‍य पुलिस बल ने बडे पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी कार्रवाई की तथा हथियार और गोली बारूद बरामद किए

मणिपुर में केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल और राज्‍य पुलिस बल के संयुक्‍त दल ने आज विष्‍णुपुर जिले के अंतर्गत नरनसीना गांव से सटे पहाडी क्षेत्रों में बडे पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी कार्रवाई की तथा हथियार और गोली बारूद बरामद किए। बीती रात नरनसीना गांव में तैनात सीआरपीएफ की चौकी पर हथियारों से लैस अपराधियों के हमले के बाद यह अभियान चलाया गया। अपराधियों के हमले में एक उपनिरीक्षक और हेडकांस्‍टेबल की मौत हो गई। पिछले वर्ष जातीय झडपें होने के बाद सशस्‍त्र अपराधियों से संरक्षण प्रदान करने के लिए 128 बटालियन की बी कंपनी का सीआरपीएफ जवान इस गांव में तैनात था।

घेराबंदी के दौरान सुरक्षा बलों को दो राइफलें, चीन में बने दो हथगोले, 145 जिंदा कारतूस, 197 खाली कारतूस, 32 प्रोजेक्‍टाइल, एक वॉकीटॉकी सेट और अन्‍य सामग्री मिली है। सुरक्षा बलों ने पहाडियों पर अपराधियों के तीन बंकरों को भी नष्‍ट कर दिया।

इस बीच, मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सुरक्षा बलों पर हमले की घटना की निंदा की है और कहा है कि अपराधियों को कानून के तहत उचित सजा दी जाएगी। सोशल मीडिया पोस्‍ट में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्‍य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए दिन रात अथक परिश्रम करने वाले सुरक्षा बलों पर अपराधियों की यह कायराना हरकत है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *