स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ ने पहला सिनसिनाटी ओपन खिताब जीत लिया है। ओहियो में कल फाइनल में मौजूदा चैंपियन और पहले नंबर के खिलाड़ी यानिक सिनर ने पहले सेट में 0-5 से पिछड़ने के बाद मैच से हटने का फैसला किया। यह उनके करियर का 22वां खिताब है।
insamachar
आज की ताजा खबर