वित्त मंत्रालय के केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) की ओर से 11 से 26 जनवरी, 2025 तक चले ड्रग निपटान अभियान के हिस्से के तौर पर, सीबीआईसी की फील्ड संरचनाओं ने लगभग 7,844 किलोग्राम गांजा, 1,724 किलोग्राम मेथक्वालोन (मैन्ड्रेक्स), 560 किलोग्राम हशीश/ चरस, 130 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 105 किलोग्राम केटामाइन, 23 किलोग्राम हेरोइन, 20 किलोग्राम कोकीन, 7 किलोग्राम एमडीएमए, 94.16 लाख ट्रामाडोल एचसीएल टैबलेट, 46,000 अल्प्राजोलम टैबलेट और कई ड्रग के इंजेक्शन के 586 एंप्यूल नष्ट किए।
नष्ट किए गए एनडीपीएस का अवैध अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 2246 करोड़ रुपये है। नष्ट करने की यह प्रक्रिया पूरे भारत में कई स्थानों पर सुरक्षित और गैर-खतरनाक तरीके से की गई।
ड्रग निपटान अभियान न केवल एनडीपीएस तस्करी से निपटने के प्रति सीबीआईसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, बल्कि इस संबंध में सीबीआईसी की ओर से की जा रही पहलों के बारे में जनता के बीच जागरूकता भी बढ़ाता है। यह अभियान 11 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान के साथ संरेखित है।