CCI ने सनलाम इमर्जिंग मार्केट्स (मॉरीशस) लिमिटेड द्वारा श्रीराम एलआई होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में 16.12 प्रतिशत शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सनलाम इमर्जिंग मार्केट्स (मॉरीशस) लिमिटेड द्वारा श्रीराम एलआई होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में 16.12 प्रतिशत शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन में सनलाम इमर्जिंग मार्केट्स (मॉरीशस) लिमिटेड (एसईएमएम) द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों से श्रीराम एलआई होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एसएलआईएच) में 16.12 प्रतिशत शेयरधारिता के अधिग्रहण की परिकल्पना की गई है।
एसएलआईएच, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसएलआईसी) की प्रमोटर और होल्डिंग कंपनी है। एसएलआईएच की एसएलआईसी में 74.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
एसईएमएम, मॉरीशस में निगमित, दक्षिण अफ्रीका की सनलाम लिमिटेड की शत-प्रतिशत सहायक कंपनी है। यह सनलाम समूह का हिस्सा है।