insamachar

आज की ताजा खबर

CCI approves acquisition of additional securities of DMI Finance Private Limited by MUFG Bank Limited
बिज़नेस

CCI ने MUFG बैंक लिमिटेड द्वारा DMI फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की अतिरिक्त प्रतिभूतियों के अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एमयूएफजी बैंक लिमिटेड द्वारा डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की अतिरिक्त प्रतिभूतियों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित संयोजन में एमयूएफजी बैंक लिमिटेड (एमयूएफजी बैंक/अधिग्रहणकर्ता) द्वारा डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (डीएमआई फाइनेंस/लक्ष्य) की अतिरिक्त प्रतिभूतियों के अधिग्रहण की परिकल्पना की गई है, जिससे एमयूएफजी बैंक की शेयरधारिता बढ़कर डीएमआई फाइनेंस की शेयर पूंजी का 20 प्रतिशत हो जाएगी।

एमयूएफजी बैंक जापान में स्थित एक प्रमुख बैंकिंग संस्थान है जिसका मुख्यालय मारुनोची टोक्यो जापान में है। एमयूएफजी बैंक का पूर्ण स्वामित्व और नियंत्रण मित्सुबिशी UFJ फाइनेंशियल ग्रुप, इंक. के पास है। यह टोक्यो जापान में निगमित एक वित्तीय सेवा और होल्डिंग कंपनी है। एमयूएफजी बैंक भारत में कॉर्पोरेट बैंकिंग ऋण; जमा खाते; प्रेषण; व्यापार वित्त; और बैंक गारंटी प्रदान करता है:।

डीएमआई फाइनेंस एक निजी लिमिटेड कंपनी है जो भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एक मध्यम स्तर की ‘सिस्टमैटिक्ली महत्वपूर्ण गैर-जमा स्वीकार करने वाली’ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के रूप में पंजीकृत है। यह भारत में ऋण और उधार सेवाओं के प्रावधान में लगी हुई है। इसमें व्यक्तिगत ऋण, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को ऋण और उपभोग ऋण का प्रावधान शामिल है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *