insamachar

आज की ताजा खबर

Greenco Energies Pvt Ltd
बिज़नेस

CCI ने ग्रीनको एनर्जीज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिक्किम ऊर्जा लिमिटेड में अतिरिक्त शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने ग्रीनको एनर्जीज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिक्किम ऊर्जा लिमिटेड (पूर्व में तीस्ता ऊर्जा लिमिटेड) में अतिरिक्त शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान की है।

ग्रीनको एनर्जीज़ भारत में निगमित एक सीमित देयता कंपनी है। यह ग्रीनको मॉरीशस की पूर्ण स्वामित्व वाली (अप्रत्यक्ष रूप से) सहायक कंपनी है। ग्रीनको मॉरीशस का पूर्ण स्वामित्व मॉरीशस में निगमित कंपनी ग्रीनको एनर्जी होल्डिंग्स (जीईएच) के पास है, जो ग्रीनको समूह की कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। जीईएच एक निवेश होल्डिंग कंपनी है, जिसका भारत में बिजली उत्पादन क्षेत्र में संलग्न कंपनियों के पोर्टफोलियो में निवेश है।

सिक्किम ऊर्जा एक विशेष प्रयोजन वाहन है, जिसे उत्तरी सिक्किम, भारत में 1200 मेगा वाट (एमडब्ल्यू) (प्रति 200 मेगावाट की 6 इकाइयां) पनबिजली परियोजना के कार्यान्वयन के उद्देश्य से निगमित किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *