insamachar

आज की ताजा खबर

CCI approves acquisition of Jaiprakash Associates Limited by Dalmia Cement (Bharat) Limited
बिज़नेस

सीसीआई ने डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन में दिवाला एवं शोधन अक्षम्यता संहिता, 2016 (आईबीसी) के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के अनुसार डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) का 100% अधिग्रहण शामिल है।

अधिग्रहणकर्ता डालमिया भारत लिमिटेड (डीबीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो डालमिया भारत समूह की अंतिम मूल इकाई है। डीबीएल (सीधे और अपनी सहयोगी कंपनियों के माध्यम से) मुख्य रूप से सीमेंट के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है।

जेएएल विविध व्यावसायिक गतिविधियों में संलग्न है , जैसे रियल एस्टेट, सीमेंट, आतिथ्य, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) और वर्तमान में आईबीसी के तहत सीआईआरपी से गुजर रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *