insamachar

आज की ताजा खबर

CCI approves proposed acquisition of certain shareholding in POSCO – India Pune Processing Centre by POSCO India Processing Centre
बिज़नेस

CCI ने पोस्को इंडिया प्रोसेसिंग सेंटर द्वारा पोस्को – इंडिया पुणे प्रोसेसिंग सेंटर में कुछ शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने पोस्को इंडिया प्रोसेसिंग सेंटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पोस्को – इंडिया पुणे प्रोसेसिंग सेंटर प्राइवेट लिमिटेड में कुछ शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

पॉस्को इंडिया प्रोसेसिंग सेंटर प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता), पॉस्को होल्डिंग्स की एक सहायक कंपनी इस्पात के प्रसंस्करण और वितरण के व्यापक व्यवसाय में मौजूद है और विशेष रूप से विभिन्न मूल्यवर्धित तैयार इस्पात उत्पादों जैसे (i) हॉट रोल्ड कॉइल, शीट और प्लेट; (ii) कोल्ड रोल्ड कॉइल, शीट और प्लेट; (iii) गैल्वनाइज्ड स्टील उत्पाद, (iv) विशेष और अन्य इस्पात उत्पाद (विद्युत इस्पात और अन्य इस्पात उत्पाद जैसे स्टील वायर रॉड, स्क्रैप, कॉइल, आदि) के प्रसंस्करण और/या वितरण के बाजार में मौजूद है।

पोस्को- इंडिया पुणे प्रोसेसिंग सेंटर प्राइवेट लिमिटेड (टारगेट), अपनी सहयोगी कंपनियों और सहायक कंपनियों के माध्यम से इस्पात के प्रसंस्करण के व्यापक कारोबार में भी मौजूद है, विशेष रूप से विभिन्न मूल्यवर्धित तैयार इस्पात उत्पादों के प्रसंस्करण और/या वितरण के बाजार में, जैसे कि (i) हॉट रोल्ड कॉयल, शीट और प्लेट; (ii) कोल्ड रोल्ड कॉयल, शीट और प्लेट; (iii) गैल्वनाइज्ड इस्पात उत्पाद और (iv) विशेष और अन्य इस्पात उत्पाद (जिनमें विद्युत इस्पात और अन्य इस्पात उत्पाद जैसे इस्पात तार की छड़ें, स्क्रैप, कॉयल आदि शामिल हैं)।

प्रस्तावित लेनदेन में अधिग्रहणकर्ता द्वारा टारगेट में एलएक्स इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन (विक्रेता) की संपूर्ण शेयरधारिता का अधिग्रहण शामिल है। जानकारी दी गई है कि अधिग्रहणकर्ता और टारगेट दोनों ही पोस्को होल्डिंग्स इंक (पोस्को होल्डिंग्स) की सहायक कंपनियां हैं और विक्रेता एक असंबंधित इकाई (प्रस्तावित संयोजन) है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *