सीसीआई ने कैपजेमिनी एसई द्वारा क्लाउड4सी सर्विसेज पीटीई. लिमिटेड और क्लाउड4सी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कैपजेमिनी एसई द्वारा क्लाउड4सी सर्विसेज पीटीई. लिमिटेड और क्लाउड4सी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन कैपजेमिनी एसई (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा क्लाउड4सी सर्विसेज पीटीई. लिमिटेड (लक्ष्य 1) और क्लाउड4सी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (“लक्ष्य 2”, और लक्ष्य 1 के साथ “लक्ष्य”) के 100 प्रतिशत शेयरों के अधिग्रहण से संबंधित है।
अधिग्रहणकर्ता, कैपजेमिनी एसई, कैपजेमिनी समूह (“कैपजेमिनी समूह” / “अधिग्रहणकर्ता समूह”) की अंतिम मूल इकाई है। यह एक सूचीबद्ध कंपनी है और इसके शेयरों का कारोबार यूरोनेक्स्ट, पेरिस में होता है।
टारगेट एक हाइब्रिड क्लाउड प्रबंधित सेवा प्रदाता है। टारगेट समूह का मुख्यालय सिंगापुर में है और यह अपने अधिकांश परिचालन भारत से संचालित करता है, जहाँ इसके अधिकांश कर्मचारी कार्यरत हैं।
अधिग्रहणकर्ता और लक्ष्य भारत में सूचना प्रौद्योगिकी (“आईटी”) / सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं (“आईटीईएस”) के प्रावधान में लगे हुए हैं।




