insamachar

आज की ताजा खबर

ceasefire agreement between Israel and Hamas in Gaza will come into effect from 12 noon today as per Indian time
अंतर्राष्ट्रीय

गज़ा में इस्रायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता भारतीय समयानुसार आज दोपहर 12 बजे से लागू होगा

गजा में इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता भारतीय समय के अनुसार आज दोपहर 12 बजे से लागू हो जाएगा। इससे पहले कल इस्राइली सुरक्षा कैबिनेट ने गजा संघर्ष विराम समझौते को मंजूरी दे दी। समझौते में इस्राइल की जेलों में बंद फलस्‍तीन के कैदियों के बदले में हमास के कब्‍जे में इस्राइल के दर्जनों बंधकों की रिहाई और 15 महीने से चल रहे संघर्ष का अस्‍थाई विराम शामिल है।

लेकिन संघर्ष विराम लागू होने से कुछ घंटे पहले ही इस्राइल के प्रधानमंत्री बैंजामिन नेतन्‍याहू ने कहा कि गजा युद्ध विराम समझौता अस्‍थाई हो सकता है और इस्राइल के पास गजा संघर्ष फिर शुरू करने का अधिकार है। उन्‍होंने हमास में आज पहले चरण में रिहा होने वाले 33 बंधकों की सूची देने को कहा है। इन बंधकों में बच्‍चे, महिलाएं और 50 वर्ष से अधिक आयु के व्‍यक्ति शामिल हैं।

इस्राइल हमास द्वारा रिहा किए गये प्रत्‍येक महिला इस्राइली सैनिक के बदले में फलस्‍तीन के 50 कैदियों और अन्‍य महिला बंधकों के बदले में 30 कैदियों को रिहा करेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *