इज़राइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम सोमवार को असफल हो गया। इज़राइल ने संघर्षविराम समझौते के बाद लेबनान में अपना सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब हिजबुल्लाह ने अमरीका और फ़्रांस की मध्यस्थता में हुए समझौते के कथित इज़रायली उल्लंघनों के जवाब में मिसाइल दागे। हमला माउंट डोव के आसपास के क्षेत्र में हुआ, जो एक विवादित क्षेत्र है, जहां लेबनान, सीरिया और इज़राइल की सीमाएँ मिलती हैं। 60-दिवसीय युद्धविराम समझौते के अंतर्गत दक्षिणी लेबनान से हिजबुल्लाह और इज़राइल की सेना की वापसी अनिवार्य थी।
insamachar
आज की ताजा खबर