insamachar

आज की ताजा खबर

central government declared Hizb-ut-Tahrir and all its organizations as terrorist organizations
भारत मुख्य समाचार

केंद्र सरकार ने हिज्ब-उत-तहरीर और इसके सभी संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित किया

केंद्र ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के अंतर्गत हिज्ब-उत-तहरीर और इसके सभी संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। एक अधिसूचना में गृह मंत्रालय ने कहा कि हिज्ब-उत-तहरीर कथित तौर पर युवाओं को आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों में शामिल करने के लिए कट्टरपंथी बनाने और प्रेरित करने तथा आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने में शामिल है।

संगठन का उद्देश्य जिहाद और आतंकवादी गतिविधियों के माध्यम से सरकारों को हटाकर भारत सहित विश्व स्तर पर एक इस्लामी राज्य स्थापित करना है।

मंत्रालय ने कहा है कि हिज्ब-उत-तहरीर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, सुरक्षित ऐप्स का उपयोग करके और युवाओं को आतंकवादी कृत्यों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बैठकें आयोजित कर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *