insamachar

आज की ताजा खबर

Ministry of Finance
बिज़नेस

केंद्र सरकार ने जून के लिए राज्यों को कर में उनके हिस्से को 1.39 लाख करोड़ रुपये जारी किए

केंद्र सरकार ने जून महीने के लिए राज्यों को 1,39,750 करोड़ रुपये का कर राजस्व हस्तांतरित करने के लिए सोमवार को आदेश जारी किया। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जून, 2024 के लिए राजस्व राशि का नियमित हस्तांतरण करने के अलावा एक अतिरिक्त किस्त भी जारी की जाएगी।

बयान के मुताबिक, ‘‘चालू महीने में यह राशि संचयी रूप से 1,39,750 करोड़ रुपये है। इससे राज्य सरकारें विकास और पूंजीगत खर्च में तेजी ला सकेंगी।’’ फिलहाल केंद्र सरकार द्वारा जुटाए गए करों का 41 प्रतिशत हिस्सा वित्त वर्ष के दौरान राज्यों के बीच 14 किस्तों में हस्तांतरित किया जाता है।

वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में राज्यों को करों के हस्तांतरण के लिए 12,19,783 करोड़ रुपये का प्रावधान है। इस राशि हस्तांतरण के साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 जून तक राज्यों को कुल 2,79,500 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

जारी की गयी धनराशि का राज्यवार विवरण निम्नलिखित है:

क्रम. सं.राज्य10 जून, 2024 को हस्तांतरित की गयी टैक्स धनराशि
1आंध्र प्रदेश5655.72
2अरुणाचल प्रदेश2455.44
3असम4371.38
4बिहार14056.12
5छत्तीसगढ़4761.30
6गोवा539.42
7गुजरात4860.56
8हरियाणा1527.48
9हिमाचल1159.92
10झारखंड4621.58
11कर्नाटक5096.72
12केरल2690.20
13मध्य प्रदेश10970.44
14महाराष्ट्र8828.08
15मणिपुर1000.60
16मेघालय1071.90
17मिजोरम698.78
18नगालैंड795.20
19ओडिशा6327.92
20पंजाब2525.32
21राजस्थान8421.38
22सिक्किम542.22
23तमिलनाडु5700.44
24तेलंगाना2937.58
25त्रिपुरा989.44
26उत्तर प्रदेश25069.88
27उत्तराखंड1562.44
28पश्चिम बंगाल10513.46
 कुल139750.92

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *