insamachar

आज की ताजा खबर

Centre closely monitoring situation in West Bengal's Murshidabad; assures all possible assistance, including deployment of additional forces
भारत मुख्य समाचार

केंद्र पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है; अतिरिक्त बल की तैनाती सहित हरसंभव सहायता का आश्वासन

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले में हुई हिंसा को देखते हुए, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने आज पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की। पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने जानकारी दी कि स्थिति तनावपूर्ण तो है, लेकिन नियंत्रण में है। उन्‍होंने कहा कि कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और स्थानीय स्तर पर तैनात बीएसएफ की सहायता ली जा रही है।

केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल-सीआरपीएफ की रांची, जमशेदपुर और राजरहाट की पांच कंपनियां पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हिंसाग्रस्‍त क्षेत्रों में तैनात करने को कहा गया है। दक्षिणी बंगाल से संबद्ध सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के पुलिस महानिरीक्षक करणी सिंह शेखावत ने राज्य के वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *