insamachar

आज की ताजा खबर

Centre lifts President's rule in Jammu and Kashmir, paving the way for formation of new government in the Union Territory
भारत मुख्य समाचार

केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटाया, केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त

केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटा दिया है। इससे केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद ये फैसला किया गया है। चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला है।

नेशनल कांग्रेस के उपाध्यक्ष उमर अब्‍दुल्‍ला ने शुक्रवार को राजभवन शिवनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन का दावा पेश किया। इस सरकार में यह मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्‍दुल्‍ला का दूसरा कार्यकाल होगा। उल्लेखनीय है कि 2019 में अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्‍त करने और पूर्ववर्ती राज्‍य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद ये जम्मू कश्मीर में पहली निर्वाचित सरकार होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *