केन्द्र ने आज भारत ब्रैंड चना दाल की बिक्री का दूसरा चरण आरंभ किया। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता परिसंघ लिमिटेड- एनसीसीएफ और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन परिसंघ – नेफेड के माध्यम से यह बिक्री की जा रही है। उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि भारत चना दाल केन्द्रीय भण्डार, मोबाइल वैन, नेफेड और ई-कॉमर्स माध्यम से 70 रूपये प्रतिकिलो की दर से उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा चना 58 रूपये प्रतिकिलो, भारत मूंग दाल 107 रूपये प्रतिकिलो और मसूर दाल नवासी रूपये प्रतिकिलो मिलेगी। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार ने मूल्य स्थिरता कोष में दस हजार करोड रूपये आवंटित किये हैं। इस राशि का उपयोग मंहगाई पर नियंत्रण के लिए किया जा रहा है।
आज माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड में एक खरीद के रखा था वो आज हम इस त्योहार के समय में बाजार में बेच रहे पल्सिस का इस बार भी एमएसपी भी बढा दिया है। इसका ज्यादा प्रोडक्शन हो। बीज ड्रिस्टिब्यूशन के साथ ही साथ नेफेड और एनसीसीएफ इसका एक एग्रीमेंट भी कर रहा है। जो भी इसमें उगाते हैं उसका पूरा खरीदने का वायदा भी कर रहे हैं।