शतरंज में ग्रैंड मास्टर अरविंद चिथंबरम ने अमेरिकी ग्रैंडमास्टर लेवोन एरोनियन को कडे मुकाबले में हराकर चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स का खिताब जीत लिया है। वही चैलेंजर्स टाइटल टूर्नामेंट मुकाबले में ग्रैंड मास्टर वी. प्रणव ने अपराजित रहते हुए चैलेंजर्स का खिताब अपने नाम किया।





