मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्वीडन के स्टॉकहोम में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन सहायता संस्थान परिषद की अध्यक्षता संभाली
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन सहायता संस्थान परिषद की अध्यक्षता संभाल ली है। भारत को वर्ष 2026 के लिए संस्थान का अध्यक्ष चुना गया है। भारत संगठन के 14 संस्थापक सदस्य देशों में शामिल है। ज्ञानेश कुमार ने स्वीडन के स्टॉकहोम में अध्यक्षता ग्रहण की। स्वीडन में भारत के राजदूत अनुराग भूषण इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर ज्ञानेश कुमार ने भारत की व्यापक लोकतांत्रिक प्रक्रिया और प्रबंधन का उल्लेख किया।
भारत लोकतंत्र की जननी रहा है और आज यह 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 90 करोड़ से अधिक मतदाताओं के साथ विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। भारत के निर्वाचन आयोग को पारदर्शी चुनाव कराने और पात्रता के आधार पर सही मतदाता सूची तैयार करने का लगभग 75 साल का अनुभव है। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में, मैं ज्ञानेश कुमार, अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन सहायता संस्थान के सदस्य देशों की परिषद की अध्यक्षता स्वीकार करता हूं जय हिंद जय भारत।




