insamachar

आज की ताजा खबर

Chief of Defence Staff General Anil Chauhan's official visit to Australia concludes
Defence News भारत

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान का ऑस्ट्रेलिया का आधिकारिक दौरा संपन्न हुआ

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने 04-07 मार्च, 2025 तक ऑस्ट्रेलिया का आधिकारिक दौरा सफलतापूर्वक संपन्न किया है। उनकी इस यात्रा ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग को प्रदर्शित किया और क्षेत्रीय सुरक्षा तथा सैन्य सहयोग के प्रति साझा वचनबद्धता पर बल दिया। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श में सैन्य सहयोग को विस्तार देने पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा, संयुक्त अभ्यास, क्षमता निर्माण, रक्षा प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान और नई द्विपक्षीय रक्षा पहल पर मुख्य रूप से जोर दिया गया।

अपनी यात्रा के दौरान, जनरल चौहान को ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल के रसेल कार्यालय में पहुंचने पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा बल प्रमुख एडमिरल डेविड जॉनस्टन और चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के साथ उच्च स्तरीय चर्चा की। सीडीएस ने हेडक्वार्टर्स जॉइंट ऑपरेशन्स कमांड (एचक्यूजेओसी) का भी दौरा किया, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया की परिचालन कमान संरचना की जानकारी दी गई और संयुक्त संचालन को बढ़ाने के लिए नए मार्ग तलाशने पर चर्चा हुई। उनके अन्य कार्यक्रमों में बल कमान मुख्यालय, ऑस्ट्रेलियाई सेना और बेड़ा मुख्यालय, रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना का दौरा शामिल है, जहां समुद्री सुरक्षा एवं रणनीतिक संचालन में गहन समन्वय को बढ़ावा दिया जाएगा।

जनरल चौहान ने पेशेवर सैन्य प्रशिक्षण और शिक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप, ऑस्ट्रेलियाई रक्षा कॉलेज का दौरा किया, जहां उन्होंने एडीसी के कमांडेंट रियर एडमिरल जेम्स लाइब्रांड के साथ पेशेवर सैन्य शिक्षण को बढ़ाने पर चर्चा की। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक चुनौतियों पर रक्षा एवं सामरिक अध्ययन पाठ्यक्रम को पूरा कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित किया और एडीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भारतीय छात्र अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने द्विपक्षीय सैन्य सहयोग और पेशेवर आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका की सराहना की।

जनरल अनिल चौहान ने बौद्धिक एवं नीतिगत आदान-प्रदान को आगे बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट में एक गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता की। उन्होंने एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) सर एंगस ह्यूस्टन और प्रसिद्ध रणनीतिक विशेषज्ञ डॉ माइकल फुलिलोव तथा सैम रोजगेवेन के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा सहयोग, बहुपक्षीय सुरक्षा ढांचे व हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक अभिसरण पर बहुमूल्य विचारों का आदान-प्रदान किया। इसके अतिरिक्त, सीडीएस को उन्नत नेविगेशन प्रणालियों पर विस्तृत जानकारी भी दी गई, जिसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया, जो जटिल परिचालन वातावरण में युद्धक्षेत्र जागरूकता, सटीक लक्ष्यीकरण और स्थितिजन्य जागरूकता को बढ़ाती हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने आस्ट्रेलियाई रक्षा उद्योग के अग्रणी रक्षा सुविधा केंद्रों का भी भ्रमण किया और आस्ट्रेलिया के उन्नत रक्षा विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास तथा तकनीकी नवाचारों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की।

इस यात्रा का एक महत्वपूर्ण अवसर ऑस्ट्रेलियाई युद्ध स्मारक पर जनरल चौहान की श्रद्धांजलि भी थी, जहां पर उन्होंने गैलीपोली अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान की इस यात्रा से भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा साझेदारी और मजबूत हुई है। इससे दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास एवं समझ बढ़ी है और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक हितों में बढ़ती समानता को विस्तार मिला है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *